TNP DESK - सुप्रीम कोर्ट के 4 और विभिन्न हाईकोर्ट के 17 रिटायर्ड जजों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र में बहुत ही गंभीर मुद्दा उठाया गया है. इसको लेकर देशभर में चर्चा हो रही है.
21 Retired Judges write to Chief Justice of India (CJI) Dy Chandrachud
— ANI (@ANI) April 15, 2024
"We write to express our shared concern regarding the escalating attempts by certain factions to undermine the judiciary through calculated pressure, misinformation, and public disparagement. It has come to… pic.twitter.com/bPZ0deczI2
पत्र में क्या लिखा है सेवानिवृत्त जजों ने
21 सेवानिवृत्ति जजों ने बड़ा ही गंभीर मुद्दा उठाया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि देश में न्यायपालिका की गरिमा को उसके विश्वास को कम करने का एक सुनियोजित प्रयास हो रहा है. कुछ राजनीतिक संगठन का एक तरह से दबाव देखा जा रहा है. जिससे दुष्प्रचार को बल मिल रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से देश भर में निहित स्वार्थ से कुछ राजनीतिक संगठन न्यायपालिका के संबंध में दुष्प्रचार कर रहे हैं उससे आम लोगों का भरोसा कम हो रहा है. यह प्रवृत्ति बहुत ही दुखद है.
सामूहिक पत्र में क्या और कुछ खास है
रिटायर्ड जजों के द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि कुछ संगठन संकीर्ण राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की मंशा से न्यायपालिका के सिस्टम के संबंध में गलत जानकारी फैला रहे हैं.इसमें राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हैं और कुछ निहित स्वार्थ से संचालित संगठन भी. इस प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले भी 600 से अधिक वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस तरह की प्रवृत्ति पर चिंता जताई थी.
4+