रांची(RANCHI): लगन का सीजन चल रहा है जहां लोग सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने में लगे हुए हैं. वहीं भारत में भी हर दिन सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. जिससे लोग भी बहुत प्रभावित हो रहे हैं. बता दे कि अप्रैल माह, 2024 को भारत में पहली बार चांदी 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है, और सोने का भाव 74,000 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब तक चला गया है. वहीं कीमत बढ़ने के बावजूद भी लोग मजबूरन सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं.
जानिए सोने और चांदी के बढ़ते क़ीमत की वजह
भारत में अकसर शादी के मौसम और धार्मिक त्योहारों के समय सोने की खरीदारी बढ़ जाती है, जिस वजह से सोने और चांदी की क़ीमत में उतार चढाव देखने को मिलता है. मालूम हो कि 2002 से भारत में सोने और चांदी की कीमत 50% उतार-चढ़ाव डॉलर से संबंधित है, जिसका मतलब है कि रुपये की गिरती भाव और अमेरिकी डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखी जाती है. जिस कारण से सोने और चांदी की बढ़ती क़ीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. अमेरिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होते ही अमेरिकी फेडरल बैंक आगामी तिमाही में इंटरेस्ट रेट कम करने की संभावना जता रही है. जिसकी वजह से भी सोने चांदी के दाम बढ़ गए हैं. सेंट्रल बैंक की उच्च उधार दर और कम जमा ब्याज दरों से भी सोने की मांग बढ़ गई है जिस कारण से सोने के दामों में बदलाव देखी जा रही है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
4+