Tnp desk:-भारत पाकिस्तान के बीच अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच पर देश ही नहीं दुनिया की निगाहें टिकी रहेगी. जीत का उंट किस करवट बैठेंगे इसे लेकर टीवी पर नजरे बनीं रहेगी. हालांकि, जब-जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुए है, इसका रोमांच और रंग भी अपने शबाब पर होता है.
विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड बेमिसाल
भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि आज तक वनडे विश्व कप के एक भी मुकाबले में पाकिस्तान खिलाफ भारत ने हार नहीं झेली . इस बर रोहित की सेना भी अपनी पलटन के साथ जबर्दस्त वार कर जीत के इतिहास को बरकार रखना चाहेगी. भारत का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला होगा. अभी तक पिछले दोनों मैंच भारत ने आसान और शानदार जीत दर्ज की है. पहले मैच में ऑस्ट्रिलया को पानी पिलाया, तो दूसरे मैच में अफगानिस्तान की आसानी से हरा दिया.इधर पाकिस्तान की टीम भी जानदार फॉर्म विश्व कप में दिख रही है. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में पाक टीम ने 345 रन के टारगेट को भेदकर जीत का परचम लहराया था. लिहाजा, चुनौती भारत के लिए उतनी आसान मानना भी सही नहीं होगा.
एशिया कप में भारत से पाकिस्तान हुआ था पराजित
एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल से चैंपियन बनी थी. इस दौरान पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा था. विराट कोहली ने 122 और लोकेश राहुल ने 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से धूल चटा दी थी. लिहाजा, आज के मुकाबले में भी ऐसी उम्मीद भारत की टीम कर रही है.
भारत के बल्लेबाजों पर दारोमदार
भारतीय टीम की बैटिंग लाइन अप वर्ल्ड क्लास है, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने का बेहतरीन फॉर्म टीम के लिए वरदान बना हुआ है. पिछले मैच में जिस तरह अफगानी टीम के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका. इससे तो पाक टीम जरुर सहमी होगी. इसके साथ ही 2019 विश्व कप में भी रोहित ने पाकिस्तान के विरुद्ध सैकड़ा जमा चुके हैं. लिहाजा, आज फिर उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद बढ़ गई है. रोहित के साथ ही विराट कोहली एक अनुभवी बल्लेबाज है, जिनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में गरज चुका है. लिहाजा, उनके फॉर्म से पाक गेंदबाज डरे हुए हैं. विराट के साथ लोकेश राहुल मीडिल ऑर्डर में दीवार की तरह हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक ठोककर अपना बेहतरीन बल्लेबाजी की नजीर पेश कर चुके हैं. रोहित,विराट और राहुल अगर ये तीन में से कोई भी इस महामुकाबले में चल गया, तो फिर भारत की जीत को भी कोई नहीं रोक सकता.
भारत आईसीसी वन डे रैकिंग में नंबर वन टीम चल रही है, वही पाकिस्तान की रेटिंग दूसरे नंबर पर है. लिहाजा, दुनिया की दो मजबूत टीम आज क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम में भिड़ेगी. लिहाजा, यहां रोमांच, जोश, उमंग और जुनून देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+