हाजीपुर(HAJIPUR):वैशाली जिला के मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आयी है. जहा हाजीपुर में एक प्रतिष्ठान के शो रूम का शीशा तोड़ने के आरोप में एक युवक के साथ ऐसी बर्बरता हुई कि युवक के बीच बाजार जमकर पिटाई किया गया है. लोगों तमाशा देख रहे है. पिटाई के बाद छत से नीचे फेंक दिया है. गंभीर रूप से घायल युवक को गंभीर स्थिति में नीजि अस्पताल इलाज कराया जा रहा है. जहां पर जिंदगी और मौत से युवक जूझ रहा है.
छत से नीचे फेंका
भीड़ ने ना सिर्फ युवक की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी बल्कि उसे छत से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं इंसानों के अलावा कुत्ते से भी उसे कटवाया गया जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दिल को झकझोर देने वाली यह घटना नगर के सुभाष चौक के पास की है.आरोपी युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है जो सुभाष चौक का ही रहने वाला है.आरोप है कि उसने सुभाष चौक के पास ही स्थित शहर के एक बड़े प्रतिष्ठान का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया और कुछ लोगो पर भी हमला कर दिया.
युवक मानसिक रूप से कमजोर है
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है जिसने शो रूम के शीशे को तोड़ दिया था जिसके बाद लोगो ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.इधर शो रूम के मालिक के तरफ से युवक के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया गया है.वहीं घायल आरोपी युवक को चिंताजनक हाल में पटना के नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर पुरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.
4+