BREAKING:जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश


जमुई(JAMUI):जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह मोड़ पर मंगलवार की रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे सीमेंट से लदा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही झाझा थाना के एसआई छेबर राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी.मृतक की पहचान तेलियाडीह निवासी गौतम रविदास के रूप में हुई है.
अस्पताल में भर्ती कराकर वापस घर लौट रहे थे
स्वजनों के अनुसार गौतम अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर झाझा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा.फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है.
4+