टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ विरोधी दल अलग-अलग टिप्पणियां करते हों, लेकिन विदेशों में नरेंद्र मोदी की साख बढ़ती जा रही है. जानिए किस शक्तिशाली मुल्क के शासक ने उन्हें बड़ा देशभक्त बताया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक साक्षात्कार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे बड़ी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में बहुत कुछ बदला है. भारत विकास कर रहा है. रूस के साथ भारत का संबंध और मजबूत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक सोच का ही नतीजा है कि आज विश्व के अधिकांश देश उनके नेतृत्व की तारीफ करते हैं. व्लादीमीर पुतिन का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुतिन ने कहा कि वैश्विक मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टैंड काफी सराहनीय रहा है. उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का स्टैंड बहुत ही साफ सुथरा और मजबूत रहा है.
4+