टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक संकट में दक्षिण अफ्रीका में आपातकाल घोषित करने के लिए सरकार को मजबूर किया है. हम और आप सभी जानते हैं कि आपातकाल में नागरिक अधिकार निलंबित हो जाते हैं. सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन सारे बंद हो जाते हैं.
अब जानिए यह संकट क्या है और किन वजह से आया है. दक्षिण अफ्रीका की सिरिल रमफोसा सरकार ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है. दरअसल यह कड़ा निर्णय देश के नागरिकों के आक्रोश के मद्देनजर लिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका में दरअसल घोर बिजली संकट छा गया है. यहां के उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं. पुराने पावर प्लांट के बैठ जाने से उद्योग धंधे बैठ गए हैं. आम लोगों को घरों में बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है.
राष्ट्रपति की अपील शांति और धैर्य बनाए रखें
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा देश में बिजली संकट के कारण बहुत परेशान हैं. दक्षिण अफ्रीका में कोयला आधारित बिजली प्लांट से बिजली का उत्पादन होता है. अधिकांश पावर प्लांट खराब या जर्जर स्थिति में हैं. सरकार के अवसर पर पहले से संकट का अंदाजा नहीं लगाया जा सका. इसलिए सरकार को विद्रोह का खतरा नजर आया तो देश में आपातकाल की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और धैर्य बनाए रखें. सरकार बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास कर रही है. राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा ने इसके लिए एक बिजली मंत्री भी नियुक्त किया है जो उन्हें पल-पल की जानकारी इस संबंध में देंगे.
4+