पटना(PATNA): बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर और आईजी होमगार्ड आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच हो रहे विवाद को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी हैं. इससे आहत होकर विकास वैभव ने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है. अब इसको लेकर आज सीएम नीतीश ने विकास वैभग को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ट्वीट करना अधिकारियों का काम नहीं है. अगर कोि समस्या होती है तो अपने सीनियर को बताएं.
डीजी शोभा ओहोटकर ने जारी किया नोटिस
इसी बीच होमगार्ड एवं अग्निशमन के डीजी शोभा ओहोटकर ने आईपीएस विकास वैभव को नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने 24 घंटे के अंदर जवाब भई देने को कहा है. उन्होंने कहा है आपके ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है की आप मीटिंग में फोन से रिकॉर्डिंग करते हैं जो अखिल भारतीय सेवा नियमावली के विरुद्ध है. ऐसे में 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें. क्यों नहीं इस आचरण के लिए अनुशासनिक करवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए.
मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहा
वहीं इस मामले पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह पूरा मामला क्योंकि किसी वीडियो से जुड़ा हुआ नहीं है किसी ने आरोप लगाया है तो निश्चित तौर पर यह जांच का विषय है.जांच होगी अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं.
क्या था मामला
मामला बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी और आईजी होमगार्ड व कड़क आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच की है. कहा जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी है. उन्होंने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है. विकास वैभव ने ट्वीट कर डीजी होमगार्ड की कथित करतूत की पोल खोली है. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया. लेकिन इसी दौरान किसी ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया. विकास वैभव ने अपने ट्वीट में लिखा है ,''आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है. ''
4+