भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार में पिछले कुछ महीनों से पुल गिरने का ट्रेंड चल रहा है.बिहार के अलग अलग जिलों से आये दिन पुल धंसने , बहने या ध्वस्त होने का मामला सामने आते रहते है.जिसको लेकर पूरे देश में घमासान भी मचा और देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार पुल गिरने की वजह से सुर्खियों में रहा. वहीं इसके साथ ही इस मामले पर खूब राजनीति भी हुई, तो वहीं एक बार बिहार के भागलपुर से पुलिया ध्वस्त होने का मामला सामने आया है.जिस पर एक बिहार की राजनीति गरमा सकती है.
पुलिया का निर्माण दो साल पहले ही पीडब्ल्यूडी ने कराया था
आपको बताये कि शुक्रवार को भागलपुर में एक और पुलिया ध्वस्त हो गया.जिसके बाद पीरपैंती में बाखरपुर , बाबूपुर पंचायत समेत कई गाँवों का सम्पर्क टूट चुका है.हैरान करनेवाली बात तो ये है कि इस पुलिया का निर्माण दो साल पहले ही पीडब्ल्यूडी ने कराया था, लेकिन गंगा का घटता जलस्तर भी ये पुलिया नहीं झेल सका.जब कोई पुलिया दो साल तक भी नहीं टिक पा रहा है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमे पैसे की कितनी लूट की गई है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है
वहीं इस पर जदयू नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है, और कहा है कि नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है.इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है.मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो, अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कारवाई की हो? आख़िर करेंगे भी कैसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिला कर व्हेल उन्होंने ही बनाया है.
4+