हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र से यह खबर आई है. यहां एक शादीशुदा महिला पिछले कुछ दिनों से लापता हो गई है. उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. पति ने पुलिस से पत्नी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को गुमशुदा महिला के पति ने क्या बताया, जानिए
मामला हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना के बेड़ोकला का है. यहां से एक शादीशुदा महिला अपनी बहन से मिलने के लिए 21 दिसंबर को रवाना हुई. शाम तक घर नहीं लौटी फिर खोजबीन शुरू हुई. किसी रिश्तेदार के घर में भी वह नहीं मिली. पति विकास चौधरी ने पुलिस को बताया है कि वह फोन से किसी व्यक्ति से लंबी बात करती थी.
इसलिए सीडीआर के आधार पर उसकी खोजबीन की जाए. पति को शक है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए वह घर छोड़कर भाग गई है. विकास चौधरी के अनुसार वह कई बार यह करती थी कि वह उसके साथ नहीं रहेगी. पति पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसकी पत्नी को खोज कर किसी तरह से उपलब्ध कराए. अगर उसे नहीं रहना है तो कानूनी तरीके से अलग हो जाए. बरकट्ठा थाना की पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर महिला का पता लगाना शुरू कर दी है. महिला के मायके से भी संपर्क किया गया है.
4+