भागलपुर(BHAGLPUR): अक्सर सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोर ही कैद होते हैं. इनकी खोजबीन के लिए पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. मुखबिरों को अलर्ट करना पड़ता है, तब जाकर चोरी के मामले का उद्भेदन होता है. लेकिन जरा सोचिए सीसीटीवी में यदि खुद पुलिस और टिमटिमाती लाइट वाली पुलिस जीप ही कैद हो जाए, तो इसकी तलाश कितनी आसान होगी? भागलपुर के ढोलबज्जा से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला और आरोप सामने आया है. नाइट पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोक एक घर के बाहर रखे टेबल फैन को उठा लिया और दबे पांव चलते बने.
मामला संज्ञान में आया तो नवगछिया एसपी ने जांच के आदेश दे दिए. लेकिन मामले पर ग्रामीण पुलिस की इस करतूत पर घोर निंदा कर रहे हैं. दरअसल, सोमवार 26 सितंबर को ढोलबज्जा थाना पुलिस रात्रि गश्ती के लिए निकली थी. पुलिस दल बाजार में गश्ती कर ही रहा था कि उनकी नजर सुबोध चौधरी के घर के बाहर रखे पंखे पर जा पड़ी. देर रात करीब एक बजे पुलिस टीम ने गाड़ी रोक इस पंखे को दबे पांव उठा लिया और गाड़ी में रखकर चलते बने. इस मामले में ढोलबज्जा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि गश्ती के दौरान सड़क किनारे लवारिश हालत में पंखा पड़ा मिला था. इसके चलते ही सिपाही उसे अपने साथ थाने ले आए.
4+