Ghibli फ़ोटो नहीं बनाने पर महिला ने ChatGPT को कह दिया ‘गद्दार,’ फिर AI ने भी उसी अंदाज में दे दिया जवाब, कहा- मेरे बस में होता...

टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर इस वक्त घिबली (Ghibli) इमेज ट्रेंड चल रहा है. हर कोई अपनी तस्वीर Ghibli में बदल कर पोस्ट कर रहा है. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें ये Ghibli इमेज ट्रेंड पसंद नहीं आया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जिनकी Ghibli इमेज ChatGPT ने अतरंगी बना कर दे दी. सोशल मीडिया पर एक ओर जहां Ghibli ट्रेंड हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसे बना कर देने वाला ChatGPT खुद ट्रोल हो रहा है. क्योंकि, ChatGPT यूजर्स की तस्वीर को बेहतर तरीके से Ghibli में बदल कर नहीं दे पा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, ChatGPT किसी-किसी यूजर्स की तस्वीर को Ghibli इमेज में बदल भी नहीं पा रहा है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर ChatGPT को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई ChatGPT को भला बुरा कह रहा है तो कोई तारीफ कर रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक रिएक्शन वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की और ChatGPT की बहस हो गई है. जब ChatGPT लड़की की तस्वीर को Ghibli में नहीं बदल पाया तो लड़की ने उसे गद्दार कह दिया. लेकिन वहीं लड़की के इस बात का जवाब भी ChatGPT ने लड़की के अंदाज में ही दिया.
तूने सबका बनाया फिर मेरा क्यों नहीं..
दरअसल, एक लड़की ने ChaGPT को अपनी तस्वीर Ghibli स्टाइल में बदलने को कही. लेकिन ChatGPT ऐसा करने में असफल रहा. ChatGPT ने लड़की को जवाब दिया की उसके पास इमेज को Ghibli स्टाइल में बदलने की कैपेसिटी नहीं है. साथ ही ChatGPT ने लड़की को दूसरे प्लेटफॉर्म्स के नाम भी बताए जहां से वह अपनी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदल सकती है. लेकिन लड़की ChatGPT के जवाब से खुश नहीं थी. फिर उसने ChatGPT से बहस शुरू कर दी. लड़की ने ChatGPT को कहा कि, तूने सबका Ghibli स्टाइल इमेज बना कर दिया फिर मेरा क्यों नहीं कर के दे रहा है?
मजाकिया अंदाज में ChatGPT ने दिया जवाब
वहीं, महिला के इस मैसेज पर ChatGPT ने भी हिन्दी में ही महिला को जवाब दिया. अपनी बात को दोहराते हुए उसने महिला को समझाया. लेकिन तब तक ChatGPT के रिप्लाई को देख कर महिला गुस्से से भड़क उठी थी. फिर महिला ने ChatGPT को गुस्से में गद्दार कह दिया. जिसके बाद ChatGPT ने भी मजाकिया अंदाज में कह दिया कि, ‘अगर मेरे बस में होता तो सबसे पहले तेरा ही कर के देता!’
वहीं, महिला ने ChatGPT के साथ हुई इस बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से सब मजे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'ChatGPT be like: बिना पैसे के मैं हाथ भी नहीं लगाएगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'नहीं मेरा तू ही करके देगा' ये लाइन बड़ा मजेदार है.
4+