टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह के इस बार के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी हैं. उनकी भारत यात्रा कई मामलों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अल सीसी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पिछले नवंबर में भारत की ओर से आमंत्रित किए गए थे. भारत और मिस्र के बीच राजनयिक संबंध बहुत मजबूत रहे हैं. राष्ट्रपति के साथ पांच मंत्री और अधिकारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंच रहा है.
अल सीसी 2014 से ही हैं मिस्र के राष्ट्रपति
मिस्र के साथ भारत का बहुत पुराना व्यापारिक संबंध भी रहा है. इस तीन दिवसीय दौरा के क्रम में कई द्विपक्षीय विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा होगी. कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी की यह तीसरी भारत यात्रा होगी. अल सीसी 2014 से ही मिस्र के राष्ट्रपति हैं. वह राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है. वह दूसरी बार वहां के राष्ट्रपति चुने गए. भारत और मिश्र के व्यापारिक संबंध बहुत सारे क्षेत्र में है. मिस्र के माध्यम से भारत को अरब और अफ्रीका एक बड़ा बाजार मिलता है. भारत में निर्मित टेक्सटाइल,कालीन, आईटी प्रोडक्ट्स,फार्मास्युटिकल्स आइटम्स की यहां बहुत मन है. राष्ट्रपति के साथ वहां की एक सैनिक टुकड़ी भी भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेगी.
4+