टीएनपी डेस्क: देश में छात्रों के हित में कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं अभी चल रही हैं. लेकिन अभी एक ऐसी योजना आई है जो 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए है. इस योजना का नाम है एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना. यह योजना एलआईसी के द्वारा चलाई जा रही है. बता दे कि इस योजना का नोटिफिकेशन अभी हाल ही में जारी किया गया है. अब आईए जानते हैं कि कौन से छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति राशि देकर उच्च शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कराना है.
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के बारे में जानिए
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों को दो प्रकार की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी. जिसमें पहले छात्रवृत्ति 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए है जबकि दूसरी छात्रवृत्ति स्पेशल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति है जो दसवीं पास छात्राओं के लिए होगी. आपको बता दे की एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं. जो भी विद्यार्थी एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि 22 दिसंबर तक इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन करने वाले छात्रों का 60% अंकों के साथ 10 वीं, 12वीं का पास होना जरूरी है. साथ ही ऐसे छात्र जिनका शैक्षणिक वर्ष 2021-22, 2022-23 या 2023-24 है और 2024- 25 में छात्र ने किसी कोर्स में फर्स्ट ईयर में एडमिशन ले लिया हो वहीं छात्र इसके लिए पात्र हैं.
छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना
वहीं छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना लाई गई है. जिसके तहत छात्राओं का दसवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक का होना जरूरी है. साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा या डिप्लोमा में एडमिशन लिया होना चाहिए. इसके अलावा छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रुपए से कम होनी चाहिए.
इस योजना के तहत कितने रुपये मिलेंगे
वहीं 12 वीं के जिन भी छात्रों ने ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया है या फिर कोई इंटीग्रेटेड डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 20 हज़ार रुपये दिए जाएंगे और यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 30 हज़ार की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी. यह भी दो किस्तों में छात्रों को प्राप्त होगी. मेडिकल कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 40 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. वहीं स्पेशल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के अंतर्गत 15 हज़ार रुपये की वार्षिक राशि के तौर पर 2 वर्ष तक दिए जाएंगे और यह राशि लाभार्थियों की बैंक खाता में सीधे तौर पर ट्रांसफर की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा
फिर संबंधित लिंक के जरिए मांगी गई जानकारी भरकर अप्लाई करना होगा.
4+