पटना(PATNA): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली गई. जिसमें 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. लेकिन पीटी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की कथित खबरों के बाद शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में छात्रों ने हंगामा कर दिया. 70वीं बीपीएससी के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में आज दोपहर 12 बजे से परीक्षा हो रही है. इस दौरान दोपहर एक बजे के बाद एक वर्ग द्वारा परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल हो होने के दावे किए गये.
इस दावे के सामने आते ही पटना के बापू सभागार में छात्रों का हंगामा शुरू हो गया. आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर ओल्ड बायपास को जाम कर दिया, जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग पर निष्पक्षता सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया है. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिससे परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठते हैं. छात्रों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचा प्रशासन
वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थिति को संभालने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस भी बुला ली गई. अधिकारी द्वारा आक्रोशित छात्रों से बातचीत किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा छात्रों को भरोसा दिलाया गया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने तब तक छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
प्रश्न प्रत्र लीक होने के दावों को बीपीएससी ने नकारा
हालांकि, बीपीएससी ने प्रश्न प्रत्र लीक होने के दावों को सिरे से नकार दिया है. बीपीएससी ने इसे किसी शरारती तत्वों की करतूत बताया है. आयोग ने कहा है कि कहीं भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है, जो लोग ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसे में इस घटना ने बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन की तत्परता से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद की जा रही है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+