टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है.यही वजह है कि मानसून की बारिश को तरस रहे. झारखंड वासियों को अब रिमझिम बारिश की फुहार देखने को मिल रही है.आपको बताएं कि पुरे झारखंड में बारिश तो हो रही थी लेकिन झारखंड का एक मात्र ऐसा जिला सरायकेला में बारिश अब तक नहीं हुई थी, लेकिन सोमवार की पूरी रात सरायकेला में अच्छी बारिश हुई. जिससे यहां की धरती भी पानी से सराबोर हुई.
पूर्वी सिंहभूम में 50 मिलीमीटर बारिश सोमवार को हुई
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकार जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. हालांकि अधिकताम जिलों में दोपहर के समय धूप देखने को मिली,लेकिन 3 बजे के बाद से ही मौसम ने करवट लिया और आसमान में बदल छा गए. वही अच्छी खासी बारिश भी हुई. सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिला में 35 डिग्री सेल्सियस देखा गया तो वही सबसे कम तापमान, रांची में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में 50 मिलीमीटर बारिश सोमवार को हुई.
पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून
वही आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज भी झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना है,क्योंकि अब राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. आने वाले दिनों में झारखंड में रोजना ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. आज जिले में भारी बारिश होगी. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया है.
आज इन चार जिलों में भारी बारिश को लेकर आईएमडी का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज कुछ जिलों में साधारण तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.जिन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और गुमला जिला शामिल इन जिलों के लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है.मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि आज 80 से 90% तक बारिश हो सकती है.
पढ़ें अपने जिले का सम्भावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गढ़वा का अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+