टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनो मानसून की झमाझम बारिश हो रही है.जिसकी वजह से नादियाँ तालाब लबालब भरा हुआ है वही पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो सभी जिलो में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. वहीं सरायकेला जिले की बात करें तो दोपहर के समय लोगों को उमस वाली गर्मी ने खूब सताया. वही आनेवाले दिनों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है.
आज झारखंड में हल्की मध्यम की बारिश होगी
आईएमडी की माने तो झारखंड में 18 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वही 14 और 15 अगस्त को भी हलकी मध्यम दर्जे पकी बारिश की संभावना है.आज यानी मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, वहीं आज वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, आईएमडी ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.
इन जिलो में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
IMD के अनुसार 14 से 16 अगस्त तक झारखंड के उत्तर पूर्वी भाग में बारिश होने की संभावना है.वही जामताड़ा साहिबगंज, पाकुड़,धनबाद, दुमका गिरिडीह भारी बारिश हो सकती है.जिसकी संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यह लो अलर्ट जारी किया है.
पढ़े अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+