भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, वहीं वज्रपात की घटनाएं हो रही है.ताजा मामला भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड का है.जहां राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से छत में छेद हो गया. जिसमें प्रधानाध्यापक बाल-बाल बच गए. छत में छेद होने से पूरा स्कूल बारिश के पानी और मलबे से भर गया.
हादसे में बाल बाल बचे प्रधानाध्यापक
आपको बताये कि घटना के समय प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विद्यार्थी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे. छत में छेद होने से मलबा उनकी कुर्सी पर गिरा, लेकिन उस समय प्रधानाध्यापक बगल में लकड़ी की कुर्सी पर बैठे हुए थे. छत में छेद होने से बारिश का पानी कार्यालय में गिरने लगा.
पढ़ें हादसे के बारे में प्रधानाध्यापक ने क्या कहा
प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह बगल में कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे थे. पास में ही आदेशपाल बैठा था. तभी जोरदार आवाज हुई और पूरा कमरा धुएं से भर गया. जब तक वह कुछ समझ पाते देखा कि छत में छेद हो गया है और बारिश के पानी में गिर रहा है.इस घटना के बाद स्कूल के सभी कर्मी बुरी तरह से डरे सहमे हुए थे. बिजली गिरने से कक्ष में दरार तो आ गयी. साथ ही सारे बिजली उपकरण व बिजली वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई.
4+