टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने लो दबाव का असर पूरी तरह से झारखंड में देखने को मिल रहा है. किसी जिले में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं तो कहीं हल्की फुल्की बारिश देखी जा रही है तो वही 17,18 अक्टूबर को मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है, यानी 17, 18 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल और संथाल परगना के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.
पढ़े कब से साफ होगा झारखंड का मौसम
आईएमडी की माने तो 19 अक्टूबर तक मौसम साफ होने के आसार हैं.मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के समय के बाद मौसम का मिजाज बदल रहा है. जहां रांची साहित कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश देखी जा रही है.बंगाल की खाड़ी में बना दबाव भी झारखंड पर अपना असर डाल रहा है जिसकी वजह से झारखंड की ओर नमी आ रही है और मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है.यही वजह है कि कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश भी हो रही है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम का हाल
वही पिछ्ले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात की जाए तो राजधानी रांची में हल्की फुल्की बारिश देखी गई.वही 17,18 अक्टूबर को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल के भागो में बारिश की संभावना है.वैसे तो मौसम विभाग से पूर्वानुमान जताया गया है कि 19 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा लेकिन अगर मौसम साफ नहीं होता है तो 22 अक्टूबर तक बारिश थम जाएगी.
4+