टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों पूरा झारखंड कोल्ड वेव की चपेट में है. ठंड की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है.आलम ये है कि लोग अब घरों में ही दुबकने को मजबूर हो चुके है.झारखंड के अधिकतम जिलों का तापमान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा चूका है. इसकी वजह से लोगों को हाड़ कपानेवाली ठंड लग रही है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाएं लोगों को जीना मुहाल कर रही है.आपको बताये कि इस समय झारखंड में जितनी ठंड पड़ रही है, उतनी ठंड 25 दिसंबर के बाद ही देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में ही कड़ाके की पड़ने लगी है.वही राजधानी रांची के कई इलाकों का तापमन तो एक से दो डिग्री सेल्सियस जा चूका है.
20 दिसंबर को इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज मौसम में किसी बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है, यानी सुबह के समय आपको कोहरा और धुंध दिखाई देगा, लेकिन दोपहर होते होते मौसम साफ हो जाएगा. वही अधिकतम तपमान 24 डिग्री सेल्सियस तो है न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वही मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 दिसंबर से झारखंड का मौसम बदल सकता है. जिसकी वजह से झारखंड के दक्षिणी जिले जैसे सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में 20 नवंबर को बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ेगी.
पढ़ें पीछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो राज्य के अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. हलांकि कई जिलों में शीतलहरी की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.वहीं सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो, वहीं सबसे कम तापमान गुमला में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं राजधानी रांची का पारा 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है.
4+