टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड, शीतलहरी और कोहरे के प्रभाव से परेशान हैं. वही मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार फिलहाल ठंड से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. यानी 11 जनवरी के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा और ठंड में इजाफा होगा. अभी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, अधिकतम जिलों का न्यूनतम तापमान फिहालल 7 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
आज इन जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है
वहीं आज कुछ जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया, इन जिलों में गुमला, रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, रामगढ़ शामिल है. इन जिलों के लोगों को खास तौर पर मौसम विभाग की ओर से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है, वरवा सड़क दुर्घटना के शिकार आप हो सकते हैं.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात करें तो कुछ जिलों में हल्के कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. वहीं मौसम साफ रहा. सभी जिलों की स्थिति लगभग एक जैसी ही रही, लेकिन कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम में सुबह 10 बजे तक कोहरा का प्रकोप देखा गया.जिससे लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा.वही आज यानि मंगलवार की बात करें, तो आज मौसम पूरी तारीख से साफ रहेगा.
4+