पटना(PATNA): आम तौर पर एक कहावत खूब चर्चा में रहती है. फरिस्ता बन कर आया और बचा लिया. कुछ ऐसा गंगा नदी में डूब रहे व्यक्ति के साथ हुआ. नहाने के दौरान नदी में बह गया. किसी को कोई जानकारी भी नहीं मिली आखिर अचानक व्यक्ति गायब कहा हो गया. लेकिन इस बीच SSB के जवान गंगा नदी में बोट से पेट्रोलिंग कर रहे थे और नजर डूबते हुए व्यक्ति पर पड़ गई. इसके बाद डूबते हुए इंसान को बचा लिया. मानो सच में फरिस्ता पहुंचा और उसे मौत के मुह से बाहर निकाल लिया.
दरअसल मामला मिरचाई घाट का है. जहां गंगा नदी में डूब रहे एक व्यक्ति को SSB के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया. उस वक्त SSB के जवान गंगा नदी में वोट से ड्यूटी कर रही थी तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब रहा है जिसके बाद SSB के जवानों ने गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर उस व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के हरनौत निवासी राजीव रंजन के रूप में की गई. पूछताछ के दौरान राजीव रंजन ने बताया कि वो गंगा स्नान करने के बाद पटना साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने वाला था तभी नहाने के दौरान घटना घट गई. फ़िलहाल SSB के जवानों ने उसे सुरक्षित बचाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.
4+