साहिबगंज में उत्पाद प्रशासन की बड़ी करवाई, सरकारी शराब दुकान से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त

साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में उत्पाद प्रशासन की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. इस छापेमारी में सरकारी शराब दुकान की असली सच्चाई को उजागर कर दिया. दरअसल नीमगाछी में संचालित सरकारी शराब दुकान से उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लेंडर प्राइड और मैकडॉवेल नामक ब्रांड की खाली बोतलें, जार में रखी शराब, ढक्कन और पैकिंग सामग्री बरामद की है. अधिकारियों के मुताबिक, इन बोतलों में नकली शराब भरकर ग्राहकों को असली के नाम पर बेचा जा रहा था.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमगाछी में संचालित सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की बिक्री की जा रही है. जानकारी मिलते ही टीम ने तुरंत छापेमारी की. जब्ती के दौरान यह साफ हो गया कि यहां अवैध शराब की पैकिंग की जा रही थी. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि यह काम पहले से जारी था. साथ ही इंस्पेक्टर राणा ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस प्रकार के अवैध काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. फिलहल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+