रांची- बजट सत्र के दौरान 60:40 के सवाल को उछाल कर हेमंत सरकार की घेराबंदी में जुटी भाजपा पर सीएम हेमंत सोरेन ने करारा तंज कसा है. सीएम हेमंत ने कहा है कि उनके पास भाजपा के एक-एक सवालों का जवाब है, ऐसा नहीं हैं कि सारे हथियार भाजपा के पास ही हैं. 60:40 का सवाल खड़ा कर हर दिन हंगामा करती भाजपा तो पहले अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह किसके साथ खड़ी है, वह 60:40 का फार्मूला चाहती है या 1932 का खतियान.
1932 के खतियान को चुनौती देने वाला विजय हासंदा कौन है?
भाजपा विधायकों के द्वारा प्रश्नों की बौछार का सामना करते हुए सीएम हेमंत ने बेहद सधे अंदाज में 60:40 और 1932 की गेंद को भाजपा की ओर ही उछाल दिया. सीएम हेमंत ने कहा कि यदि आप 1932 के समर्थक हैं, तो कोर्ट में इसे चुनौती देने क्यों गये थें? और यदि आप 60:40 के समर्थक हैं तो इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. आप साफ कीजिये आप किसके साथ खड़ा हैं, आप को यह भी बताना चाहिए कि 1932 के खतियान को चुनौती देने वाला विजय हासंदा कौन है? विजय हासंदा से आपका क्या रिश्ता है?
सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य की जनता आपकी नीयत को समझ रही है. आप किसी मुगालते में नहीं रहें, यदि आप सोचते हैं कि सारे हथियार आप ही के पास हैं, तो यह आपकी भारी भूल है. कुछ हथियार हमारे पास भी हैं.
कुर्ता फाड़ने की घटना को शर्मनाक
डीजे के सवाल पर सदन के अन्दर भाजपा विधायक के द्वारा कुर्ता फाड़ने की घटना को शर्मनाक बताते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष को इसका संज्ञान लेना चाहिए, यह सदन की मर्यादा का सवाल है. उन्होंने कहा कि इनक द्वारा कुर्ता फाड़ राम भक्ति दिखलाने की कोशिश की जा रही है, इनको मालूम होना चाहिए कि राम अल्लाह गॉड सब देख रहा है.
4+