कटिहार(KATIHAR): आजकल साइबर ठगी का धंधा जोरों पर है. साइबर ठगी करने वालों का गिरोह पूरे देश में सक्रिय हैं. आए दिन लोग इनके शिकार होते हैं. अब तो साइबर ठग नए नए तरीके अपना कर लोगों को अपने जाल में फसाते हैं. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले का है. जहां पुलिस ने इंटेलीजेंस की सूचना पर साइबर क्राइम गिरोह के शातिर सदस्य को लग्जरी कार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार साइबर अपराधी पूर्व में बैंक में आधारकार्ड अपडेट करने का काम करता था.
बैंक कर्मचारी बन चुराया ग्राहकों का डाटा
वहीं इस मामले में कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साजन कुमार पूर्व में बैंक में आधार कार्ड अपडेट का काम करता था, इस दौरान गलत तरीके से लोगों का डाटा जमाकर साइबर अपराधियों को बेचता था, फिर उसने खुद साइबर अपराध करना शुरू कर दिया इसके अंतर्गत बैंक, ब्लॉक ,सरकारी संस्था ,फोटो स्टेट दुकान आदि जगहों से लोगों का अंगूठा का निशान आधार कार्ड आदि प्राप्त करता था फिर उसका नकली अंगूठा बनाकर लोगों के खाते से पैसे निकलता था.
ये सभी समान बरामद
बता दें कि पुलिस ने साइबर ठग के पास से 5 लैपटॉप, 1 लाख 35 हजार नगद, 46 नकली थम इंप्रेशन 8 एटीएम कार्ड, 2 थम इंप्रेशन मशीन, 7 पासबुक, 14 मोबाइल, आधारकार्ड की कॉपी, 2स्कैनर और एक कार भी बरामद किया है.
4+