कुर्सी की लड़ाई सुलझाने उतरे वेणुगोपाल, झारखंड में कांग्रेसी विधायक और मंत्रियों से अलग-अलग करेंगे मुलाकात


रांची (RANCHI): झारखंड कांग्रेस में बढ़ती अंदरूनी खींचतान को थामने के लिए पार्टी नेतृत्व सक्रिय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सोमवार को रांची पहुंचकर झारखंड कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. इस पहल का मकसद पार्टी के भीतर चल रहे मतभेदों को दूर कर संगठन में एकजुटता बनाए रखना है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में विधायक दल के नेता और एक मंत्री के बीच चल रहा विवाद अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच चुका है. इसी को लेकर सोमवार दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक भी बुलाई गई है. बैठक में सभी सीनियर नेताओं को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.
इससे पहले रविवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू से भी कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की और अपने-अपने पक्ष रखे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रभारी से कहा कि कुछ पार्टी नेता उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिससे न सिर्फ उनका मनोबल गिर रहा है बल्कि पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है.
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भी प्रभारी के. राजू को अपनी शिकायत बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कुछ नेता उनके काम में बाधा डाल रहे हैं और जानबूझकर विवाद खड़ा किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नई दिल्ली में हुई ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के बाद झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता प्रभारी से मिले और पार्टी के भीतर चल रहे विवाद को जल्द सुलझाने की मांग की. नेताओं ने कहा कि संगठन और पार्टी हित में आपसी मतभेद खत्म करना जरूरी है.
4+