बड़े खतरनाक लोग हैं यार ! मोबाइल नहीं देने पर प्रेमिका को प्रेमी ने ट्रेन से फेंका, पढ़े फिर क्या हुआ


भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर में चलती ट्रेन से प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना सबौर रेलवे स्टेशन की है.जानकारी के अनुसार, दंपति की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद पिछले दो सालों से दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.प्रेमी मोहम्मद सीटू (21) ने प्रेमिका मोहम्मद रश्मि खातून(19) को फोन कर कहा कि हम लोग भागकर शादी रचा लेते है इसके बाद प्रेमिका रश्मि अपने प्रेमी के संग घर छोड़कर चली गई.
प्रेमी ने प्रेमिका से अपना हाथ छुड़ा लिया और फरार हो गया
हालांकि दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रेमी ने प्रेमिका से अपना हाथ छुड़ा लिया और फरार हो गया संदेहास्पद स्थिति में स्टेशन पर घूमती दिखी रश्मि को आनंद विहार जीआरपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजन दिल्ली आनंद विहार पहुंचे बाद में प्रेमी भी थाना पहुंचा, जहां बंद पेपर भरवाकर सभी को रिलीज कर दिया गया आनंद विहार से भागलपुर आने के दौरान ब्रह्मपुत्र मेल पर लड़की की मां, उसका प्रेमी और लड़की सवार हुई सबौर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, प्रेमी ने प्रेमिका से उसका फोन लेने की कोशिश की जब प्रेमिका ने फोन देने से इनकार किया तो प्रेमी ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
प्रेमी दिल्ली में मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता है
इसके बाद प्रेमी भी कूद गया. घटना के वक्त उसकी मां बाथरूम गई हुई थी घटना की जानकारी किसी ने डायल 112 की टीम को दी सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल प्रेमिका रश्मि को इलाज के लिए सबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए परिजनों ने उसे कहलगांव रेफरल अस्पताल ले जाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. मोहम्मद इम्तिहाज की बेटी रश्मि खातून और उसके प्रेमी मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद सीटू के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पड़ोस के ही रहने वाले है. प्रेमी दिल्ली में मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता है. घायल रश्मि ने बताया कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली ले गया, लेकिन शादी नहीं की और फरार हो गया.
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक युवक को सरेआम चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था
जीआरपी पुलिस की मदद से उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजन पहुंचे बाद में प्रेमी सीटू भी आया सबौर रेलवे स्टेशन पर उसने मोबाइल मांगा और जब मोबाइल नहीं दिया गया तो उसने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वह बेहोश हो गई, जिसके बाद किसी ने डायल 112 को इसकी सूचना दी फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इससे पहले भी सबौर रेलवे स्टेशन पर हादसा हो चुका है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक युवक को सरेआम चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था, बाद में उसकी मौत हो गई थी.
4+