Vande Bharat Train Accident : वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, देखिए ट्रेन का हाल
![Vande Bharat Train Accident : वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, देखिए ट्रेन का हाल](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19172/VANDE-BHARAT.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बता दें कि ट्रेन गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन पर एक गाय से टकरा गई. इस हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया. हालांकि, घटना के थोड़ी देर बाद ही ट्रेन को फिर से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने एक गाय आ गई. गाय ट्रेन की चपेट में आ गई. गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ये घटना सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट की है. इस हादसे के बाद ट्रेन लगभग 30 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि, आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
4+