टीएनपी डेस्क - उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरो को बाहर निकालने के अभियान के नौवे दिन बचाव दल को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को सुरंग के मलवे के आर पार 53 मीटर लंबी और 6 इंच ब्यास की पाइपलाइन डालने में कामयाबी मिल गई. सुरंग में फंसे मजदूरों को इसके जरिए अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री, संचार उपकरण तथा अन्य जरूरी सामान पहुंचाई जा सकेगी. साथ ही अंदर क्या हो रहा है, यह भी देखा जा सकता है.
उम्मीद की जा रही है कि तीन से चार दिनों में मजदूरों को सुरक्षित बाहर होंगे
सोमवार को इस पाइप की सहायता से पहली बार श्रमिकों को बोतल में भरकर खिचड़ी, दलिया आदि दिया गया. अधिकारियों को उम्मीद है की नई पाइपलाइन से मोबाइल फोन और चार्जर भी श्रमिकों तक भेजे जा सकेंगे.इसका उन पर अच्छा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा. इसके पहले श्रमिकों तक ऑक्सीजन ,हल्की खाद्य सामग्री, दवाइयां और पानी पहुंचाने के लिए 4 इंच ब्यास की पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा था. अधिकारियों ने यह भी कहा कि श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अन्य रास्ते भी खोजे जा रहे हैं. पहाड़ी के ऊपर से ड्रिलिंग कर 80 मीटर गहरी वर्टिकल बचाव सॉफ्ट के निर्माण के लिए पहली मशीन भी सुरंग तक पहुंच गई है. उम्मीद की जा रही है कि तीन से चार दिनों में मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+