टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फेस्टिव सीजन के खत्म होने के साथ ही अब शादी सीजन शुरू हो गया है. नवंबर, दिसंबर एक ऐसा महीना होता है जिसमें शादी के काफी मुहूर्त निकलते है. ऐसे में अधिकतर शादियां इन्हीं महीनों में होती है कई लोग ऐसे होंगे जिनकी शादी की डेट फिक्स हो गई होगी और वह अपने शादी की तैयारी में लगे होंगे. हिंदू रीति रिवाज में शादी में कई सारे फंक्शंस होते हैं जैसे की हल्दी मेहंदी और संगीत. शादी वाले घर में सबकी नजर होती है. हर कोई चाहता है कि उनकी शादी का डेकोरेशन बेस्ट हो जो भी रिश्तेदार आए वह तारीफ करते ना थके. इसके साथ ही फोटोशूट में भी शादी का बैकग्राउंड काफी खूबसूरत हो इसके प्रयास में भी हर कोई लगा रहता है. बहुत लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज भी होंगे कि आखिर किस तरह का डेकोरेशन वह अपनी शादी में कराए. जो कि अच्छा भी लगे और उनके बजट में भी हो तो ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे चुनिंदा डिजाइन बताएंगे जो आप अपने हल्दी पर डेकोरेट करवा सकते हैं यह डिजाइंस काफी आसान सिंपल और बजट फ्रेंडली भी है.
डेकोरेशन उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जो इंडोर हल्दी फंगक्शन करवाना चाहते हैं. यानी जो लोग घर के अंदर हॉल या फिर किसी कमरे के अंदर छोटी सी जगह पर हल्दी का डेकोरेशन करना चाहते हैं उनके लिए यह डेकोरेशन काफी आसान खूबसूरत और काम स्पेस में तैयार किया जा सकता है. इस डेकोरेशन में एक सिंपल सा बैकग्राउंड है जिसमें आपको कंप्लीट फ्लावर लुक बनाया गया है. इसके साथ ही दोनों तरफ हल्दी के प्रॉप्स तैयार किए गए हैं यानी मटके और फूलों से सजाया गया है. ये डेकोरेशन एक ऐसा डेकोरेशन है जिसके लिए आपको किसी डेकोरेटर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह इतना आसान है कि इसे आप खुद से भी तैयार कर सकते हैं.
यह डेकोरेशन आउटडोर थीम के लिए काफी बेहतरीन है. इस डेकोरेशन में एक साधारण सा बैकग्राउंड बनाया गया है. जिसमें गेंदा फूल से इसे सजा कर कंप्लीट किया गया है. आमतौर पर आउटडोर डेकोरेशन में काम सजावट में भी आप एक ब्यूटीफुल बैकग्राउंड तैयार कर सकते हैं क्योंकि नेचर की खूबसूरती इस थोड़े से डेकोरेशन को और भी खूबसूरत कर देती है. यह डेकोरेशन भी इतना आसान है कि इस कोई भी तैयार कर सकता है. जिन लोगों को तुरंत में कोई एक अच्छा डेकोर करना है और उनके पास किसी डेकोरेटर को बुलाकर बड़ा काम जाम करने का यदि समय नहीं है तो वह झटपट में ऐसा बैकग्राउंड तैयार कर हल्दी थीम डेकोरेशन कर सकते हैं
ये डेकोरेशन एक आउटडोर डेकोरेशन है इसे पीले कपड़े के साथ फूलों के डिजाइन से कंप्लीट किया गया है इस डेकोरेशन में एक पीले रंग का बैकग्राउंड दिया गया है. जिसमें कई सारे फूल सजाए गए हैं इसके साथ ही सामने एक बैठने की जगह बनाई गई है. जिसमें ब्राइड हल्दी के लिए खूबसूरत से पीले रंग के सोफा पर हल्दी लगवा सकती है. इसके साथ ही उसके दोनों तरफ कुछ प्रॉप्स रखे गए हैं जो इस डेकोरेशन में और भी चार चांद लगा रहा है.
4+