टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान देने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. यह महाराष्ट्र के बाद अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला दूसरा राज्य है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में निवेशकों को रिझाने के लिए कई काम कर रही है. शुक्रवार को लखनऊ में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है. 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का मकसद राज्य में निवेशकों को आकर्षित करना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि राज्य में निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए ताकि वे यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर सकें.
2027 तक राज्य की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर हो
इन्वेस्ट यूपी पार्ट 2 के लिए योगी सरकार ने 16 देशों में रोड शो भी किया और विदेशी निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आग्रह किया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में तीन डाटा सेंटर बनाने का प्रस्ताव है. सरकार की सोच है कि 2027 तक राज्य की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर की हो जाए. इस शिखर सम्मेलन में 40 देश के प्रतिनिधि समेत लगभग 600 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि इस निवेशक शिखर सम्मेलन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 40 हजार रुपए करोड़ रुपए का निवेश हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
लखनऊ में आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन रिलायंस के मुकेश अंबानी समेत कई औद्योगिक घरानों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था में सभी राज्यों का योगदान है. हम वैश्विक स्तर पर देश की अर्थव्यवस्था को उत्तरोत्तर मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए प्रेरित करने से हम विश्व बाजार में अपनी मजबूत साथ बना सकते हैं. नई टेक्नोलॉजी और नवाचार के माध्यम से हमारे युवा देश को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत बनाने में सहयोग दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधि व्यवस्था की अच्छी स्थिति से यह सपना साकार हो रहा है.
तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में एमओयू होने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम का मकसद विकास की रफ्तार को और तेज करना है और रोजगार सृजन अधिक से अधिक से हो यह लक्ष्य है. योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आधारभूत संरचना के विकास पर राज्य सरकार का आरंभ से ही फोकस रहा है. हम निवेशकों के निवेश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में एमओयू होने की उम्मीद है. कार्यक्रम परिसर में प्रदर्शनी संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है.
4+