कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत भटवाड़ा के समीप महिला पुलिस प्रभा भारती की गोली मार कर हत्या होने के बाद पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस बलो ने शस्त्र झुका कर सलामी देते हुए श्रद्धाजंलि दी. पुलिस लाइन में अपने साथी को अंतिम विदाई देते वक्त सभी पुलिसकर्मियों के आंखें नम दिखी. हालांकि इस मामले कटिहार पुलिस ने मृतक महिला पुलिस के पिता के फर्द बयान पर सात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया है.
प्रभा को ब्लैकमेल करता था छोटू उर्फ हसन
एक तरफ पुलिस इसे नीजि कारणों से घटना घटित होना बतातेहैं तो दूसरी तरफ परिजन यह आरोप लगा रहे हैं कि अगर पुलिस प्रभा के शिकायत पर संज्ञान लेती तो आज इस तरह की घटना नहीं होती. हसन नाम के शख्स ने पहले नाम बदलकर प्रभा को अपने प्यार के जाल में फंसाया और जब उसका भेद खुला तो फोन में रिकॉर्ड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसपर शादी का दबाव बनाने लगा. प्रभा जब सबकुछ ये जान गई तो उससे वो दूरी बनाने लगी. उसकी बहन इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहती है कि आखिर उसका गुनाह क्या था? जब वह शादी नहीं करना चाहती थी उसे गोली से क्यों छलनी किया. हालांकि जिस प्रकार से प्रभा की हत्या चेहरे पर गोली मार किया गया था इससे साफ प्रतीत हो रहा था कि जिस भी आरोपी ने गोली चलाया है उसने केवल उसके चेहरे पर ही अपनी दुशमनी निकाली है. हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जब प्रभा अपने घर से लौट कर कटिहार पुलिस लाईन आ रही थी तो इस दौरान वे गेड़ाबाड़ी बाजार में एक युवक के साथ खरीददारी करते हुए दिखी थी. वह युवक कौन था पुलिस उसे भी तलाशने का प्रयास कर रही है.
बहन ने बताई पूरी कहानी
वहीं मृतक सिपाही प्रभा भारती के बहन प्रतिभा ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि कटिहार के ही हसन नाम के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करना चाह रहा था. लेकिन प्रभा जब शादी से इनकार करते हुए विरोध करने लगी तो दोनों का प्रेम संबंध में ब्रेकअप आ गया. इसी बात से खफा होकर छोटू उर्फ हसन अहमद ने दोनों के निजी संबंध का कुछ फोटो वायरल कर अक्सर उसको शादी के लिए दबाव बनाकर धमकाने लगा. पुलिस कांस्टेबल प्रभा के बहन प्रतिभा की माने तो इस बात को लेकर कई बार प्रभा कटिहार पुलिस के वरीय अधिकारी से भी संपर्क कर फरियाद लगाया था मगर किसी ने इस पर गंभीरता से उनके गुहार पर संज्ञान नहीं लिया. और बीती रात जब प्रभा भारती मुंगेर जमालपुर अपने घर से छुट्टी के बाद कटिहार लौट रही थी तब उसे कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत भवन के पास गोली मारकर हत्या कर दी.
एसपी जितेन्द्र कुमार ने क्या कहा
इस मामले में एसपी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है. घटना निजी कारणों से हुई है. लेकिन पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य छह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा.
4+