नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और स्टॉफ, आक्रोशितों ने किया रोड जाम

हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के बरही स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जोरदार हंगामा किया. अस्पताल के सभी शीशे दरवाजे तोड़ डाले. साथ ही दो घंटे तक सड़क जाम रखा. हल्ला-हंगामा देखकर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए.
आपको बता दें कि बरही के रानीचुआं पंचायत निवासी किरण देवी को करियातपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां बड़ा ऑपरेशन से प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी जान चली गई. इसके बाद यहां के डॉक्टरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मरीज को रेफर कर दिया. जब परिजन मरीज को लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां बताया गया कि महिला की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुस्साए परिजन बरही के निजी अस्पताल पहुंचे और शव को सामने में रखकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल में लगे सभी शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए. कुर्सिंयों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही आसपास के दर्जनों लोग विरोध में रोड पर बैठ गए. इसके कारण जीटी रोड पर करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इधर, हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर लोग सड़क से हटे. इस मामले में महिला की सास बिलवा देवी ने बताया कि बहू किरण देवी को प्रसव पीड़ा के बाद रामकृष्ण चैरिटेबल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. यहीं गलत ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ी और जान चली गई.
इधर, मामले को लेकर बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी शर्त पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने बताया कि प्रखंड लेबल की टीम को इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दे दिया गया है. प्रखंड स्तर पर सीओ के नेतृत्व में पहले से कमेटी का गठन किया गया है. उनकी जिम्मेवारी है कि ऐसे लोगों के खिलाफा कार्रवाई करें. इधर जांच के बाद पता चलेगा कि नर्सिंग होम का लाइसेंस था या नहीं.
4+