इंतजार करते-करते मंईयां हुई निराश! आज भी नहीं आया लाभुकों के खाते में 'मंईयां सम्मान योजना' की राशि

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुक 28-29 जनवरी का बेशब्री से इंतजार कर रही थी कि उनके खाते में छठी किस्त की राशि 2500 रुपये आएगी. लेकिन आज (29 जनवरी) का भी दिन बीतने को है लेकिन अबतक लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिससे राज्य की मंईयांओँ के बीच निराशा है. यहां बताते चलें कि योजना की छठी किस्त 28 या 29 जनवरी को लाभुकों के खाते में आने थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा कि जनवरी माह के 2500 रुपये के लिए लाभुकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
समझिए कहां हुई गड़बड़ी
मंईयां योजना में हुई गड़बड़ी का ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड स्तर पर और शहरी क्षेत्रों के लिए अंचल कार्यालय स्तर पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जांच के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने वाली कई महिलाएं मंईयां सम्मान योजना का भी लाभ ले रही हैं. कई लाभुक एक से अधिक जिलों में फॉर्म भरकर लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है, जो इस योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं हैं. ऐसे में अपात्र लाभुकों के नाम को लिस्ट से हटाने की कवायद की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटाकर पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाए.
मंईया सम्मान योजना के लिए ‘आधार’ अनिवार्य
राज्य सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें पहले इसे बनवाना होगा.
मंईयां सम्मान के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 58 लाख हुई
महिला बाल विकास एवं सामाजिक विभाग के अनुसार, लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 58 लाख 14 हजार 637 हो गई है. दिसंबर महीने में 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि दी गई थी.
जनवरी माह खत्म होने में मात्र 2 दिन बचे हैं ऐसे में यह देखना होगा कि लाभुके के खाते में जनवरी माह का पैसा खाते में आता है या उन्हें और इंजरार करना पड़ेगा.
4+