टीएनपी डेस्क: भारत अब धीरे धीरे डिजिटल भारत बनता जा रहा है. अब आधे से ज्यादा काम डिजिटल ही निपटायें जा रहे हैं. इसमें से एक है ऑनलाइन पेमेंट. आज के समय में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो कैश लेकर घर से निकलते होंगे. क्योंकि, ज्यादातर लोग अब हर जगह ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद कर रहे हैं. भारत में साल 2016 में ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI को लॉन्च किया गया था. तब से साल 2016 लेकर आज साल 2024 तक करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल पैसे भेजने या कहीं भी पेमेंट करने के लिए कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी पेमेंट करने के लिए UPI का यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, UPI से पैसे ट्रांसफ़र करने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब आप पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे ट्रांसफ़र कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि NPCI ने UPI से ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ा कर कितना कर दिया है.
अब 5,00,000 रुपये तक का कर सकेंगे पेमेंट
इसी साल अगस्त के महीने में NPCI यानी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाने की जानकारी दी गई थी, जो 16 सितंबर से एक्टिव हो गई है. जिससे यूजर्स आराम से अब 5,00,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे. UPI के इस नए नियम एक एक्टिव होते ही NPCI ने सभी UPI एप्पस और बैंकों को अपने सिस्टम को नए निर्देश के अनुसार अपडेट करने के लिए कहा है. ऐसे में UPI यूजर्स अब आराम से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
इन जगहों पर कर सकते हैं 5 लाख रुपये तक का पेमेंट
NPCI ने UPI की लिमिट अब 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी है. जिससे यूजर्स अब UPI के जरिए एक दिन में अस्पताल के बिल (Hospital Bills) से लेकर शिक्षा संबंधी भुगतान (Educational Fees), आईपीओ (IPO), रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स (Retail Direct Schemes) और टैक्स (TAX) के लिए 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. हालांकि, दूसरे UPI नंबर में ट्रांजेक्शन लिमिट को नहीं बढ़ाया गया है. अन्य UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपए ही है.
बैंक सेट कर सकती है ट्रांजेक्शन लिमिट
हालांकि, यह लिमिट बैंक और UPI पर निर्भर करती है. जैसे की HDFC और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को एक दिन में 1,00,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन लिमिट दे रही है तो वहीं, इलाहाबाद बैंक सिर्फ 25,000 रुपए तक का ही ट्रांजेक्शन लिमिट दे रही है. ऐसे में UPI यूजर्स के बैंक की जितनी ट्रांजेक्शन लिमिट होगी UPI एप्प से वे उतने पैसे ही एक दिन में ट्रांसफ़र कर पाएंगे.
4+