गिरिडीह (GIRIDIH): मणिपुर की घटना के तर्ज पर गिरिडीह के सरिया में एक महिला को अर्धनग्न कर पेड़ से बांध कर पीटने का मामला प्रकाश में आय़ा था. इस मामले की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस हरकत में आई. और चंद घंटे में पूरे मामले का उद्भेदन करने में सफल रही.
एसडीपीओ ने किया खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार अर्धनग्न कर पेड़ से बांध कर पीटाई का यह मामला अवैध संबध से जुड़ा जा रहा है. पुलिस के द्वारा उद्भेदन करने के साथ ही गुरुवार को सरिया थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ नाौशाद आलम ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ कू्ररता करने के चारों आरोपी एक ही परिवार से जुड़े है. जेल भेजे गए चारों आरोपियों में सरिया के कोबडिया गांव निवासी श्रवण स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार, रेखा देवी और मुन्नी देवी शामिल है.
आरोपियों को भेजा गया जेल
जानकारी के अनुसार विकास स्वर्णकार का बेटा श्रवण स्वर्णकार के साथ पीड़ित महिला का अवैध संबध था. जबकि श्रवण के पिता विकास स्वर्णकार खुद भी दो शादी किए हुए है. लिहाजा, एक साथ दर्जन भर गैर जमानतीय धाराओं में केस दर्ज कर दो महिला समेत चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी के साथ दो मोबाइल और एक कपड़ा बरामद किया गया है. जिसे पीड़िता को पेड़ से बांधा गया था.
पीड़िता ने चारों आरोपियों के नाम कबूले
पीड़िता ने घटना के बाद चारों आरोपियों के नाम कबूली है. जिसके आधार पर पुलिस ने चारों को दबोचा. क्योंकि चारों का मकसद था कि पीड़ित महिला को पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई कर रात भर सरिया के कोबडिया के जंगल में छोड़ देने का, जिसे महिला खुद मर जाएं. लेकिन पीड़िता की किस्मत अच्छी रही कि सुबह जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस हरकत में आई. और पीड़िता को जंगल से मुक्त कराकर ले आई. और इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. जहां उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद पीड़ित महिला का मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ सरिया पुलिस ने धारा 341/342/323/307/354बी/354सी/364/365/427/506/509/120बी/ भादवि और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
रात भर जंगल में अर्धनग्न मरने के लिए छोड़े चारो आरोपी
एसडीपीओ के अनुसार पीड़ित महिला का सरिया के कोबडिया निवासी श्रवण कुमार, मिंटु श्रवण स्वर्णकार के साथ पिछले चार महीनें से अवैध संबध चल रहा था. और इसकी जानकारी जब परिजनों को मिला, तो श्रवण के परिवार वाले दोनों के संबध को तोड़ने के प्रयास में थे. क्योंकि विकास और उसकी बीबीयों को जानकारी मिला कि श्रवण काफी पैसे पीड़ित महिला को देता है. महिला के पीछे श्रवण को बर्बाद होता देख ही विकास और उसकी बीबीयों ने मिलकर कई बार दोनों को अलग कराने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद विकास और उसकी दो बीबियों ने पूरा योजना बनाते हुए. बुधवार की शाम श्रवण से पीड़िता को फोन कर कोबडिया गांव स्थित अपने घर बुलावाया और उसके आरोपी पिता और उसकी दोनों बीबीयों ने मिलकर श्रवण के साथ पीड़ित महिला को कोबडिया के जंगल में घसीट कर ले गए. जहां चारों ने पहले पीड़िता को पेड़ से बांधा, और उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट भी किया. और वही छोड़कर फरार हो गए.
रिपोर्टः दिनेश कुमार
4+