टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली कोई नई खबर नहीं है. विदेशों से सहायता जब बंद हो गई तो फिर कर्ज भी मिलने बंद हो गए हैं. हालत यह है कि पाकिस्तान ने जो पूर्व में कर्ज लिए हैं, उसे भी नहीं चुका पा रहा है. देश में महंगाई चरम पर है आंतरिक सुरक्षा का संकट गहरा रहा है. कुछ चीजें तो इतनी महंगी हो गई है कि लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है.
इधर पाकिस्तान ने अपनी खराब माली हालत के मद्देनजर खर्च में कटौती करना शुरू कर दिया है. विदेशों में पाकिस्तानी दूतावास एक-एक कर बंद किए जा रहे. कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई है. ताजा खबरों के अनुसार सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगे से सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को मात्र 50% ही वेतन मिल पाएंगे.
पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार भारी संकट में चल रही है.अब उसे चीन से भी आर्थिक मदद नहीं मिलने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पाकिस्तान अब भारत के सामने हाथ पसारेगा. सरकारी कर्मचारियों की वेतन कटौती की घोषणा से नौकरी पेशा करने वाले लोगों को भारी संकट होने जा रहा है. सरकार ने अपने इस्टैब्लिशमेंट खर्च को भी घटाने का निर्णय लिया है.
4+