कटिहार(KATIHAR); नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल सुरेन्द्र यादव ने अग्निवीर योजना की निंदा करते हुए भारतीय सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगले साढ़े आठ साल में भारत की सेना हिजड़ों की फ़ौज हो जाएगी. वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अग्निवीर जिस किसी के दिमाग की उपज है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में सुरेन्द्र यादव दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार में तैयारी की कमान संभाले प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की.
मोदी सरकार की आलोचना की
उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी चाय बेचते थे. चाय बेचना अच्छी बात है लेकिन चाय बेचते बेचते देश को बेचा जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें देश की सेना कमजोर होगी. आने वाले वर्षों में जब सेना के मौजूदा जवान सेवानिवृत हो जाएंगे तो सिर्फ अग्निवीर बनेंगे. वे 4 साल में रिटायर हो जाएंगे. एक तरह से ट्रेनिंग के पहले ही वे रिटायर हो जाएंगे. देश की सेना अगले साढ़े आठ साल में हिजड़ों की फ़ौज साबित हो जाएगी.
4+