भागलपुर (BHAGALPUR):भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते तीन दिनों से इलाज के लिए भर्ती केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आशीम कुमार को घेर कर जमकर हंगामा किया. दरअसल आईसीयू वार्ड में भर्ती सेना से रिटायर जवान निर्मल चौबे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों का आरोप सीनियर डॉक्टर नहीं होने की वजह से इलाज में लापरवाही बरती गई
जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया करीब दो घंटे से हंगामा हो रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी आनंद कुमार के अलावा छह थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजन को शांत कराने में जुटी हुई है. दरअसल परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सीनियर डॉक्टर नहीं होने की वजह से इलाज में लापरवाही बरती गई है. जिसके वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम दास ने दो डॉक्टरों को किया निलंबित
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के भाई के डेथ होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लचर व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री के परिजनों के द्वारा सवाल उठाया जा रहा है. आरोप है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते हैं. जिसके वजह से आए दिन यहां पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होती है. अस्पताल प्रशासन की ओर से अब क्या कुछ सुधार की जाती है या देखना शेष होगा.इधर हंगामा को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम दास ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है.
4+