टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच ऐसा लग रहा था कि युद्ध खत्म हो सकता है लेकिन एक बार फिर इसमें तेजी आ गई है. रूस ने ताबड़तोड़ यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है. खास तौर पर उसके परमाणु संयंत्र के आसपास ताजा हमले हुए हैं. यूक्रेन के जापरोज्जिया स्थित परमाणु संयंत्र के पास मिसाइल दागे हैं. यह चिंता की बात है. हमले से जानमाल की क्षति हो रही है.
ब्रिटेन में 4 लेपर्ड टैंक भेजने की घोषणा की है
यूक्रेन से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाटो देश की ओर से यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाए जाने से रूस बहुत नाराज है. इसको लेकर रूस ने सैन्य कार्रवाई और तेज कर दी है. यूक्रेन के उन क्षेत्रों में हवाई हमले हो रहे हैं. मिसाइल दागे जा रहे हैं जहां परमाणु संयंत्र हैं. नाटो देशों ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में सैन्य सहायता देने की घोषणा की है. ब्रिटेन में 4 लेपर्ड टैंक भेजने की घोषणा की है. इसके अलावा पोलैंड 60 टैंक भेजेगा. फ्रांस और इटली वायु सेना से संबंधित उपकरणों को भेजने के लिए भी चर्चा कर रहे हैं.
11 महीने से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा
उधर रूस के सेना प्रमुख ने कहा है कि जिस प्रकार से नाटो देश यूक्रेन को सैनी सहायता देने के लिए उतारू हैं उससे मामला और बिगड़ेगा. रूस के खिलाफ नाटो देशों ने यूक्रेन को हर तरह की सहायता देने की घोषणा कर रखी है. उल्लेखनीय है कि 11 महीने से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. विश्व युद्ध के कारण यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन यूक्रेन का शासन रूस के आक्रमण को पूरे स्वाभिमान से जवाब दे रहा है.
4+