टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू बाल बाल बच गए हैं. यह हादसा कश्मीर में हुआ है.यह अलग बात है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. वे अपने बुलेट प्रूफ कार से बनिहाल जा रहे थे.तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई .बताया जा रहा है कि लेन बदलने में हुई गलती के कारण यह हादसा हुआ.
केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. जिस ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी, वह सामान से भरा हुआ था. जब यह हादसा हुआ तब सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को गाड़ी से निकालकर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया. रामबन की पुलिस ने बताया कि सड़क मार्ग से जम्मू से श्रीनगर जाते वक्त किरण रिजीजू की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में वैसे किसी को भी चोट नहीं आई है.
वैसे हम बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में बाल-बाल बचे थे. उनके हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा था. खराब मौसम की वजह से ईटानगर के एक छोटे से गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. केंद्रीय मंत्री उधमपुर में एक लीगल सर्विसेज कैंप के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. इस कार्यक्रम में कई जज और नालसा के सदस्य हिस्सा लेने वाले थे. केंद्रीय मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
4+