पटना(PATNA): शनिवार को बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके साथ ही 14 जिलों के डीएम का भी ट्रांसफर किया गया. इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
कहां-कहां के जिलाधिकारियों का किया गया तबादला पूरी जानकारी पढ़ें
बिहार सरकार की ओर से शिवहर, बक्सर, कटिहार, सिवान, औरंगाबाद, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है.
किसको मिला कौन सा पद पूरी लिस्ट देखें
आपको बता दे कि बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना का पद दिया गया है. तो वहीं सीमा त्रिपाठी को परिवहन आयुक्त से हटाकर विशेष सचिव कला संस्कृति और युवा विभाग का पद दिया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल मद्ध निषेध विभाग के सचिव बनाये गये है.इसके साथ ही इनको निबंधन महानिरीक्षक और उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
4+