टीएनपी डेस्क (TNP DESK): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज विशिष्ट अभियान पदक का ऐलान किया है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने झारखंड के 7 आईपीएस समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. जिसमें आनंदराव लाठकर (एडीजी संजय), एवी होमकर (आईजी), राजकुमार लकड़ा (आईजी), अनुप बिरथेरे (आईजी), शिवानी तिवारी (एसपी), अंजनि अंजन (एसपी), अंजनी कुमार झा (एसपी), गौतम कुमार (सब इंस्पेकटर), जमील अंसारी (सब इंस्पेकटर), मनोहर राम (सब इंस्पेकटर), विवेकानंद सिंह (सेकेंड-इन-कमांड), राज कुमार उरांव (हेड कांस्टेबल), रतन कुमार यादव (कांस्टेबल ), कमलेश कुमार (अस्टिेंट कमांडेंट), सत्येंद्र कुमार सिंह (इंस्पेक्टर ), विष्णु कुमार (कांस्टेबल) किया गया है.
यह भी पढ़े
JSSC परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ा महंगा, 16 परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज
2018 में किया गया था पदक ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा विशेष अभियान पदक का ऐलान 23 जुलाई 2018 का किया था. जिसमें पूरे देश में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल औऱ सुरक्षा संगठनों को दिया जाता है. यह पदक आतंकवाद, सीमा कार्रवाई, हथियार नियंत्रण, नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम और बचाव कार्य के लिए किया जाता है.
4+