TNP DESK- मध्यप्रदेश को फतह करना भाजपा के लिए नाक का सवाल बनता जा रहा है, तमाम सर्वेक्षणों में इस बात का दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस भाजपा के इस किले को ध्वस्त करने के कगार तक पहुंच चुकी है. मीडिया संस्थानों के द्वारा जारी इन तमाम दावों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री के द्वारा अधिकारियों को दिये गया एक कथित धमकी सुर्खियां बटोर रहा है. दावा किया जा रहा है कि सीएम शिवराज की उपस्थिति में एक बैठक के दौरान अमित शाह ने उन अधिकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया, जो कमल का साथ देने में आनाकानी कर रहे हैं, या जिनकी निष्ठा सत्ता पक्ष से डोलती हुई दिख रही है, दावा किया जाता है कि अमित शाह ने कहा कि ऐसे अधिकारियों की सूची बनाकर चुनाव आयोग को सौंप दी जाय, ताकि उन पर कार्रवाई करवायी जा सके. उसी बैठक में सीएम शिवराज को भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि आप भी ऐसे सारे अधिकारियों को यह संदेश पहुंचा दें, क्योंकि जब हमारा चाबूक चलेगा तो आप भी इन अधिकारियों को बचाने की स्थिति में नहीं होंगे.
दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि “असल में यह सत्ता का अहंकार है कि शाह अफ़सरों को धमका रहे हैं और शिवराज सरकारी पैसों को बाँटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. जनता के वोट से चुनी गयी सरकार ( यहाँ तो ख़रीदी गयी) को चुनाव में जाने से पहले इस तेवर के लिए माफ़ नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र बचाना है तो उन्हें हटाना ही पड़ेगा. कांग्रेस लाओ देश बचाओ.
हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी में जुटी हुई है, वहीं सबसे अधिक मजाक शिवराज सिंह को बनाया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान का अभी भी शिवराज पर विश्वास नहीं है, यही कारण है कि खुद अमित शाह को यह धमकी देनी पड़ रही है कि यदि इन अधिकारियों पर हमारा कहर टूटा तो आप भी बचाने की स्थिति में नहीं होगे. हालांकि इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है, इसको लेकर अभी तक भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है, और ना ही खुद शिवराज सिंह की से इसका कोई खंडन आया है.
4+