शिल्पा नेहा तिर्की के नेतृत्व में ग्रामीणों ने NH को किया जाम, सड़क पर ही बैठ गईं कांग्रेस विधायक, जानिए क्या है मामला


रांची (TNP Desk) : मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान विधायक शिल्पी नेहा भी सड़क पर ही बैठक गईं. बताया जाता है कि एनएच 39 स्थित मल्टोटी के निकट मुरगु पूल के अधूरे कार्य एवं डाइवर्सन की मरम्मती व सेफ्टी को लेकर लेकर मांडर के निर्माणाधीन मुरगु पूल के पास एनएच को करीब एक घंटे तक जाम रखा गया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी उठाना पड़ा. हालांकि एनएच के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया.
सड़क निर्माण को लेकर विधायक ने एनएच को किया जाम
मौके पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस मामले को हमने सदन में आवाज भी उठायी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आए दिन इस सडक पर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है, और जान माल की हानि हो रही है. घटना के बावजूद एनएच के अधिकारी अपनी आंखें बंद कर ली है और चुप्पी साध ली है. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने जाम स्थल पर ही एनएचआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी एवं अन्य अधिकारियों को बुलाकर पूछा कि कितने दिनों के अंदर डाइवर्सन की मरम्मती व पूल का निर्माण क़र लेंगे. विधायक के सवाल पर एनएचआई की प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ने कहा कि तीन दिनों के अंदर डाइवर्सन मरम्मती व बैरिकेटिंग को पूरा कर लिया जायेगा. वहीं पूल निर्माण दो महीने के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. विधायक ने इसे लिखित रुप में देने की बात कही, इस पर अधिकारियों ने सहमति जताई.
मृतक के परिजनों को मुआवजा दे एनएचआई
विधायक शिल्पी नेता तिर्की ने लिखित आश्वासन के बाद अपने समर्थकों से जाम हटा लेने की बात कही. उन्होंने एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि अब तक जितने भी लोगों की यहां पर सड़क दुर्घटना में मौत हुई है उनका सर्वे क़र विभागीय कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों को मुआवजा दें. अगर भविष्य में यहां कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी एनएचआई को लेना होगा. दुर्घटना में किसी की मौत हुई तो उसके परिजनों को 10-10 लाख रुपए देना होगा. समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो टोल टैक्स को बंद करवा दिया जायेगा.
4+