टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर जबरदस्त हमला शुरू कर दिया है. इस कारण से यूक्रेन के कई शहरों में स्थिति विकट हो गई है. यह हमला उर्जा संयंत्रों यानी पावर प्लांट्स पर टारगेट करके किए गए हैं ताकि बिजली व्यवस्था पर इसका असर पड़े. यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट की स्थिति हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी की और आसपास के शहरों में बिजली आपूर्ति पर बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है. रूस ने मिसाइल के माध्यम से पावर प्लांट्स और ट्रांसमिशन लाइन पर हमला किया है. जिससे सप्लाई बाधित हो गई है. यूक्रेन ने इस हमले की निंदा की है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 1 साल हो रहे हैं. संसाधन के अभाव के बीच भी यूक्रेन इस युद्ध में उसके खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है.
पश्चिमी देशों ने रूस द्वारा किए जा रहे लगातार हमले की कड़ी आलोचना की है.यूरोपीय देशों ने कहा है कि जिस प्रकार से रूस तानाशाही रवैया दिखा रहा है उससे विश्व शांति को खतरा हो सकता है. इधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस से आग्रह किया है कि वह यूक्रेन पर हमला बंद कर दे और युद्ध समाप्त करे.
ब्रिटेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की हिम्मत और जज्बे की तारीफ की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों से आर्थिक और सामरिक मदद बढ़ाने की अपील की है. इधर ब्रिटेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की हिम्मत और जज्बे की तारीफ की है और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.उधर रूस ने साफ तौर पर कहा है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों की ओर से दी जा रही मदद भविष्य में खतरनाक साबित हो सकती है.
4+