पटना (PATNA): राजद सुप्रीमो लालू यादव कल यानी 11 फरवरी को भारत लौटेंगे. इस बात की जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर दी. बता दें कि लालू यादव पिछले साल दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे. तब से वे सिंगापुर में ही थे. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. पापा को आप सबके बीच भेज रही हूं उनका ख्याल रखिएगा.
बता दें कि लालू काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी छोटी बेटी रोहिणी ने उन्हें अपनी एक किडनी दी थी. ऑपरेशन सफल रहा था. इसके बाद से लालू यादव सिंगापुर में ही रह रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा आप सबको एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ करके आप सबके बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा. पापा को स्वस्थ रखना आप सब की जिम्मेवारी होनी चाहिए. रोहिणी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की.
4+