टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 11 महीने से अधिक समय से जारी है.लगातार युद्ध के कारण से रूस और यूक्रेन पर इसका बड़ा असर हुआ है. वैसे तो विश्व स्तर पर भी इस युद्ध का बड़ा असर देखा जा रहा है.
इधर रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमला और तेज कर दिया है. इससे यूक्रेन घबराया हुआ है. रूस ने कहा है कि पश्चिमी देशों से सामरिक मदद यूक्रेन को मिलना खतरनाक साबित होगा. इधर यूक्रेन ने नाटो समेत पश्चिमी देशों से तुरंत सामरिक मदद यानी हथियार देने का आग्रह किया है.वैसे पहले ही ब्रिटेन, पोलैंड ने अलग-अलग तरह के हथियार टैंक गोला बारूद देने की घोषणा की है. यूक्रेन तुरंत हथियारों की खेप चाहता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष से फोन पर बात भी की है.
इधर क्रेमलिन साफ तौर पर नाटो और पश्चिमी देशों को हिदायत दी है कि अगर यूक्रेन को हथियार की आपूर्ति की जाती है तो यह युद्ध और विकराल हो सकता है. लेकिन पश्चिमी देशों ने कहा है कि यूक्रेन को आर्थिक और सामरिक मदद देने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं.
4+