टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास की हत्या करने के पीछे ठोस कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इतना जरूर खुलासा हुआ है कि हत्यारा पुलिस कर्मी गोपाल दास मानसिक रूप से बीमार है. उसका पिछले सात आठ साल से इलाज चल रहा है.
राजकीय शोक घोषित
हत्यारा सहायक पुलिस निरीक्षक गोपालदास ने बहुत करीब से अपनी सर्विस रिवाल्वर से मंत्री नबकिशोर दास पर हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली उनके सीने में लगी थी. उन्हें भुवनेश्वर एअरलिफ्ट करके ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने मंत्री नबकिशोर दास की मौत पर राजकीय शोक घोषित किया है. 3 दिनों तक कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है.
नहीं थी कोई दुश्मनी
इधर गोली मारने वाले पुलिसकर्मी गोपालदास की पत्नी जयंती ने कहा है कि उनके पति का मंत्री से किसी प्रकार का विरोध या किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी. उनके मानसिक रोग का इलाज चल रहा है जिस दिन या घटना होगी उस दिन भी उन्होंने अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी. जयंती ने यह कहा कि उनका अपने पति से सुबह से ही कोई संवाद नहीं हुआ था. उधर एमके सी जी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि गोपाल दास का इलाज पिछले 7-8 साल से चल रहा है. उसे गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है. वह बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित है
4+