टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर बुधवार को अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान सबकी निगाहें सुनक की कलाई पर टिक गईं. सुनक ने अपनी कलाई पर मौली (हिंदुओं का रक्षासूत्र) बांध रखा था. सुनक जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं. सुनक भले ही ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन वह समय-समय पर भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में अपनी आस्था जाहिर करते रहे हैं. ऋषि अपने धर्म के बारे में खुलकर बोलते आए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक हिंदू हूं और हिंदू होना मेरी पहचान का हिस्सा है. सुनक ने ये भी बताया था कि वह ब्रिटेन में जनगणना फॉर्म में भारतीय-ब्रिटिश वाले कॉलम पर निशान लगाते हैं. चलिए आपको दिखाते हैं कुछ फोटोज जिसमें सुनक मंदिर, गाय को खाना खिलाना और हिंदू रिति रिवाज फॉलो करते दिखाई दिए हैं.
मंदिर में आम लोगों से मिलते ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक. इस दौरान पीएम ने कंधे पर राम नाम का तौलिया लपेटा हुआ है.
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक हिंदू रिति रिवाज के अनुसार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए.
ISKON के मंदिर में पूजा करते ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक.
गले में गेंदा का माला पहने अपनी पत्नी के साथ हिंदू रिति रिवाज से पूजा करते पीएम सुनक.
मंदिर के दौरान दोनों की फोटो.
गौपूजा करते ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक.
दिवाली के दौरान दीये जलाते ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक.
4+